अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन आगरा, शाखा मथुरा | Akhil bhartiya Shri Brajasth Maithil Brahman mahasammelan Agra, shakha mathura - Home
Shri Brajasth Maithil Brahman mahasammelan Agra, Shakha Mathura 2024

निमंत्रण : युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2024

कार्यक्रम तिथि : 13 अक्टूबर 2024 | प्रातः 3:30

var-vadhu-sammelan-2024-2.png
अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन शाखा सभा मथुरा , दिनांक 13 अक्टूबर 2024 रविवार को एक दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसमें उन सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है जिनके पाल्य पुत्र पुत्री विवाह योग्य हैं।

कृपया उक्त सम्मेलन में अपने पाल्य पुत्र पुत्री सहित भाग लेकर वैवाहिक सम्बन्ध सुनिश्चित करने का प्रयास करें एवं सम्मेलन को सफल बनायें। किन्हीं कारणों से यदि बच्चे नहीं आ सकते हैं तो आप स्वयं ही सम्मेलन में उपस्थित हों।

सम्मेलन श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण हनुमान मन्दिर धर्मशाला, धौलीप्याऊ मथुरा (उ प्र) पर प्रातः 9:00 बजे से प्रारम्भ होगा। ज्ञात हो इस वर्ष समाज का सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 01/03/2025 फुलौरा दूज को होना निश्चित किया गया है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि यदि आपका संबंध सुनिश्चित होता है तो आपको विवाह सम्मेलन से ही करना है, आप विवाह कहीं से भी कर सकते हैं। 

साभार,
 हीरालाल शर्मा, अध्यक्ष- अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महा सम्मेलन एवं शाखा सभा मथुरा।