अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन आगरा, शाखा मथुरा | Akhil bhartiya Shri Brajasth Maithil Brahman mahasammelan Agra, shakha mathura - Home
Shri Brajasth Maithil Brahman mahasammelan Agra, Shakha Mathura 2024

आयोजन : वार्षिक सामूहिक विवाह सम्मेलन 2025 सम्पन्न

कार्यक्रम तिथि : 1 मार्च 2025 | प्रातः 3:30

IMG-20250303-WA0005.jpg
अखिल भारतीय श्री बृजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन आगरा शाखा सभा मथुरा के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ प्रातः काल हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ हवन में सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हवन के बाद राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राम मन्दिर शिलान्यास के प्रमुख आचार्य पंडित गंगाधर पाठक मैथिल एवं विशिष्ट अतिथि पंडित श्री बी एल शर्मा ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष अलीगढ़,पं श्री तोता राम शर्मा एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा देव प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। शाखा सभा के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर माल्यार्पण किया गया। स्वागत श्रृंखला के बाद समाज की अग्रणी विभूतियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं समाज अग्रणी  विभूतियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बाहर से आए अतिथियों द्वारा भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे ,इसी श्रृंखला में कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती मधु शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा आयोजन समिति ने बहुत अच्छा कार्यक्रम किया है आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी।

श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन के अध्यक्ष पं श्री दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि हर सनातनी  को इस तरह के  कार्यक्रम करते रहना चाहिए । इसी संख्या में अखिल भारतबर्षीय ब्राह्मण महासभा के बृज प्रदेश महामंत्री श्री राजेश पाठक ने कहा कि समाज को संकुचित मानसिकता त्यागकर एक होना चाहिए ।

मुख्य अतिथि पंडित श्री गंगाधर पाठक ने कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा जो भी वेदों का अपमान करेगा उसका सर्वनाश निश्चित है, हम ब्राह्मण हैं तो हमें ब्राह्मण बनना पड़ेगा और ब्राह्मण बनने की प्रक्रिया में सभी ब्राह्मणों को यज्ञोपवीत एवं सिर पर शिखा रखनी चाहिए| उन्होंने मिथिला की परंपरा की ओर  इशारा करते हुए कहा वहां पर विवाह की लिए केवल पांच व्यक्ति ही जाते हैं जिसका उद्देश्य कम खर्चे में शादी विवाह को संपन्न करना एवं दिखावे में अधिक खर्च न करना है । उन्होंने कहा ब्राह्मणों को एक होना चाहिए हमें परशुराम बनने की आवश्यकता है अर्थात शस्त्र एवं शास्त्र दोनों रखने होंगे तभी सनातन की रक्षा होगी ।

कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं के अध्यक्ष पंडित हीरालाल शर्मा ने बाहर से से आए हुए सभी आगुंतकों का धन्यवाद एवं स्वागत किया तथा कहा कि जनता के सहयोग से ही यह कार्यक्रम संपन्न हो सका है , उन्होंने कहा कि खर्चीली शादियों एवं मृत्यु भोज जैसी समस्याओं से समाज को बचना चाहिए। 

मंच संचालन श्री दयाशंकर शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री श्री के एस शर्मा ने किया। प्रवक्ता श्री सुरेश चन्द व्यास ने शाखा सभा का दिसम्बर 2024 तक का आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया।राष्ट्रीय अधिवेशन के इस कार्यक्रम में एक जोड़े का विवाह कराया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों, मुख्य अतिथि एवं बाहर से आये अतिथियों ने वर - वधू  के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया|

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित श्री सोहनलाल शर्मा, श्री नारायण शर्मा पंडित बीएल शर्मा, सी पी भारद्वाज, श्री बृजमोहन शर्मा फरीदाबाद, डां उपेंद्र झा हाथरस, पंडित के एस शर्मा, श्री गया प्रसाद शर्मा, श्री अनिल कुमार शर्मा आगरा श्री तोताराम शर्मा नोएडा,  श्री सुरेश चंद्र मिश्रा, श्री चेतन शर्मा फरीदाबाद, श्री प्रेमचंद मिश्रा, श्री सुधीर शर्मा, श्री हरिमोहन शर्मा, सुशीला पाठक, डॉ आशीष मिश्रा, इंजीनियर जेपी शर्मा मैथिल, दिनेश चंद शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, सोहन शर्मा ,केशव देव पाठक, संन्तोष, मुकेश शर्मा, रामेश्वर शर्मा, बीरेंद्र शर्मा एवं केके शर्मा बबलू मीडिया प्रभारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी ,
के के शर्मा (बबलू)
श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन शाखा सभा मथुरा