कार्यक्रम तिथि : 12 अक्टूबर 2025 | प्रातः 3:30
अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन शाखा सभा मथुरा, 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को एक दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसमें उन सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है जिनके पाल्य पुत्र पुत्री विवाह योग्य हैं। कृपया उक्त सम्मेलन में अपने पाल्य पुत्र पुत्री सहित भाग लेकर वैवाहिक सम्बन्ध सुनिश्चित करने का प्रयास करें एवं सम्मेलन को सफल बनायें। किन्हीं कारणों से यदि बच्चे नहीं आ सकते हैं तो आप स्वयं ही सम्मेलन में उपस्थित हों। ज्ञात हो इस वर्ष समाज का सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 01/03/2025 फुलौरा दूज को किया गया है, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि यदि आपका संबंध सुनिश्चित होता है तो आपको विवाह सम्मेलन से ही करना है, आप विवाह कहीं से भी कर सकते हैं। साभार, पंडित हीरा लाल शर्मा अध्यक्ष मो. 9411086083 मो. 8319093523 पंडित चन्द्रप्रकाश मिश्र कोषाध्यक्ष मो. 9830385841
आप अपनी जानकारी हमे देने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें ---
क्लिक करें