कार्यक्रम तिथि : 1 मार्च 2025 | प्रातः 3:30
अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन आगरा शाखा मथुरा द्वारा दिनांक 1 मार्च 2025 दिन शनिवार फुलेरा दौज को महासम्मेलन एवं अष्टम् आदर्श दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सामूहिक विवाह समारोह एवं अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन, आगरा शाखा सभा मथुरा का अधिवेशन राधे मोहन ग्रीन्स गेस्ट हाउस में एक मार्च 2025 को होगा। श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हीरा लाल शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि श्रीराम मंदिर शिलान्यास के मुख्य आचार्य पंडित गंगाधर पाठक एवं विशिष्ट अतिथि वृंदावन के आचार्य बद्रीश महाराज, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष बृजेश शर्मा रहेंगे। अतः समाज के विप्र महानुभावों एवं सभी शाखा सभाओं के पदाधिकारियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमानुसार आयोजन में भाग लेने की कृपा करें साथ ही आदर्श दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह कराने के लिए वर कन्याओं के जोड़े तैयार कर 20 फरवरी 2025 तक नीचे वर्णित मोबाइल नंबर पर सूचित कर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास करें। इस पुनीत अवसर पर वर कन्याओ के वैवाहिक कार्यक्रम में आत्मीय भावना से सहभागिता निभाकर अपना नाम अंकित कराने का कष्ट करें। कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं, समाज की बेटी अपनी बेटी है, अतः खुले मन से अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करें। विगतवर्षों की भांति विभिन्न स्थानों से आये हुए वयोवृद्ध पुरुष एवं महिलायें, वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ शिक्षाविद, वरिष्ठ पाण्डित्यकर्मी, वरिष्ठ कवि, वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत व्यक्ति, उद्योगपति, संगीतज्ञ एवं मेधावी छात्र प्राचाओं (कक्षा 10, 12 व उच्च शिक्षा में 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने का सम्मान किया जाना सुनिश्चित है। कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। बाहर से आने वाले सभी स्वजनों के रहने की उचित व्यवस्था रहेगी। साभार, पंडित हीरा लाल शर्मा अध्यक्ष मो. 9411086083 मो. 8319093523 पंडित चन्द्रप्रकाश मिश्र कोषाध्यक्ष मो. 9830385841